jay hind

एक बे एक छोरा अपने बाबू ते बोला--- बाबू जब तू मरेगा तो घना तगड़ा काज करूँगा तेरा।
बाबू छुट्दा ए बोला --- कमीण मरा पाछे तो दुनिया चूतडा के घी लगा दे।
इब दे 10 किलो घी । दिन में तने ठोकू अर रात ने तेरी माँ ने ठोकू।

मंदिर में दाना चुगकर चिड़ियां
मस्जिद में पानी पीती हैं
मैंने सुना है राधा की चुनरी
कोई सलमा बेगम सीती हैं
एक रफी था महफिल महफिल रघुपति राघव गाता था ,
एक प्रेमचंद बच्चों को ईदगाह सुनाता था ,
कभी कन्हैया की महिमा गाता
रसखान सुनाई देता है
औरों को दिखते होंगे हिन्दू ओ मुसलमां
मुझे तो हर शख्स के भीतर इन्सान
दिखाई देता है..........


20 डिग्री में
हमें ठंड लगनें लगती है..
16 डिग्री में
हम गर्म कपड़े पहनते हैं..
12 डिग्री में
हम मफलर आदी लगाते हैं..
8 डिग्री में
हम उसके बाद भी कंपनें
लगते हैं .
4/5 डिग्री में
रजाई से बाहर नही
निकलते..
1/2 डिग्री में घरों में
अलाव जलनें लगते हैं..
0 डिग्री पर
पानीं जम जाता है......
--1/2 डिग्री पर
हमारी जबान लड़खड़ानें
लगती है.....
--5/8 डिग्री पर .......
--10/12 डिग्री पर….....
-- 15/18 डिग्री पर
सोचिये…...........
-- 20 डिग्री पर
सियाचीन में
भारतीय सैनिक भारत
की सीमाओं की रक्षा करते
हैं…...........
पूरी मुस्तैदी के साथ
7-12 किलों की बंदूक और
करीब 20 किलो की रसद
अपनें कंधों पर उठाये…....
》》 घुटनें तक बर्फ में –
ताकी हम अपनीं
स्वतंत्रता का आनंद
उठा सकें………........
…………….........…!!!!!!!!
ताकी हम अपनें परिवारों
के साथ क्रिकेट मैच का
आनंद उठा सकें…….......
........................... .!!!!!!!!!
ताकी हमारे बच्चे शांती
के साथ स्कूल जा सके…..
कृपया जरुर शेयर करे
भारतीय सेना के लिए
आज आर्मी दिवस है
_______________________
कृपया भारतीय बने… I _______________________
अपने देश से प्यार करें
_______________________
एक मेसेज उन जवानों
के नाम जो हमें नहीं
जानते पर हमारे लिए
जान दे देते हैं
….
जय हिन्द
 


EmoticonEmoticon